Breaking

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Description

दिवाली-छठ पर बिहार जाना होगा आसान, रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेन की दी सौगात, जानें रूट-टाइमिंग

दिवाली-छठ पर बिहार जाना होगा आसान, रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेन की दी सौगात, जानें रूट-टाइमिंग

दरभंगा: दीपावली और छठ को लेकर अब यात्रियों की यात्रा सुगम होगी. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया किदीपावली एवं छठ पूजा के अवसर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. वही दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक चलेगी.

 

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्ताह में चलेगी दो दिन

गाड़ी संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 11 नवंबर 2023 से 18 नंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

 

वापसी में इस दिन चलेगी यह ट्रेन

वापसी में गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12.11.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01, 2 AC के 04, 3AC के 10 एवं 3E के 04 कोच होंगे.

 

प्रत्येक बुधवार और शनिवार को खुलेगी मुजफ्फरपुर से ट्रेन

गाड़ी सं. 05273/05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी संख्या 05273 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05274 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01, 2 AC के 04, 3AC के 10 एवं 3E के 04 कोच होंगे.

 

दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी साप्ताहिक

गाड़ी सं. 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक चलेगी. गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर 08.10 बजे आरा, 09.05 बजे बक्सर एवं 10.30 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 27.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार को 05.00 बजे आनंद विहार से खुलकर उसी दिन 17.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे बक्सर, 19.30 बजे आरा रुकते हुए 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे. इस स्पेशल में 2AC का 01, 3AC के 03 एवं स्लीपर के 11 एवं जनरल के 03 कोच होंगे.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ